GOOD NEWS : भारत में ठीक हुए 100 कोरोना के मरीज



नई दिल्ली. कोरोना वायरस से पूरा विश्व इस समय खतरे में है. चीन के वुहान से शुरू हुए इस महामारी ने अब 202 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. वायरस से अब तक 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पूरे विश्व में 30 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,071 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. वहीं कोरोना के खौफ के बीच एक राहत देने वाली खबर है. पूरे देश में इस वायरस से लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 100 के पार पहुंच गयी है. भारत में कोरोन से सबसे अधिक संक्रमित महाराष्‍ट्र और केरल में हुए हैं. केरल में अब तक 194 और महाराष्‍ट्र में 193 मामले सामने आये हैं. साभार प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *