कोरोना से लड़ाई के लिए आगे आए कोलारी के मास्टर राधेश्याम और कमल बालोद



देवास। जिले की तहसील खातेगांव के गांव कोलारी के दो नागरिकों ने अपनी तरफ से मदद की पहल की है। उनके द्वारा खातेगांव में चलाएं जा रहे स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा प्रकल्प में अपनी तरफ से सहयोग प्रदान किया जाएगा। संस्था रोजाना सात आठ सौ लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रही है। कोलारी के मास्टर राधेश्यामजी धनावत ने बताया कि देश में फैली कोरोना बीमारी से निपटने के लिए सब को एकजुट होना पड़ेगा और साथ रहकर ही इसका सामना किया जा सकता है। गुरुवार को खातेगांव में स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा तैयार की जा रही भोजन व्यवस्था में  सहयोग के लिए बड़ी मात्रा में सब्जी सहित नगद राशि मदद स्वरूप दी जाएगी, जिसमें कमल बालोदजी का भी विशेष सहयोग रहेगा। यह एक पहल मात्र है। श्री धनावतजी ने कोलारी के अन्य नागरिकों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *