इंदौर। मप्र में कोरोना वायरस अपनी जड़ें मजबूत करता जा रहा है। इसमें इंदौर की हालत सबसे ज्यादा खराब है। बुधवार रात को आई रिपोर्ट में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी के साथ इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 पर पहुंच गई है, जबकि मप्र की संख्या 98 पर पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाॅजिटिव मरीजों को बढ़ सकता है आंकड़ा
कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के मुताबिक, अभी आंकड़े और बढ़ेंगे, क्योंकि अब वे सैंपल जांच में आ रहे हैं, जो कोरोना संक्रमितों के संपर्क में थे। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि हो सकता है कि शहर में मरीजों का आंकड़ा 100 से 200 तक जाए, लेकिन हम मानसिक तौर पर तैयार हैं।