इंदौर। डीआईजी हरि नारायणचारी मिश्र ने बताया है कि टाट पट्टी बाखल के दोषियों की वीडियो फुटेज से पहचान कर ली गई है। मुख्य दोषी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इन पर शासकीय कार्य में बाधा सहित इंडियन पैनल कोड की धारा 186 , 188 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मिश्र ने बताया है कि अन्य दस दोषियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार करने वालों पर भी पुलिस के साइबर सेल की नजर है गत दिवस आजाद नगर क्षेत्र में एक वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन पर अफवाह फैलाने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
छत्रीपुरा पुलिस ने टाटपट्टी बाखल के मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद नौशाद, अहमद कादरी पिता मुस्ताक अहमद, मोहम्मद गुलरेज पिता हाजी अब्दुल, हाजी शाहरुख पिता फिरोज, मुबारिक पिता इसाक खान, सोया पूर्व सोबी पिता मुख्तियार और मधु उर्फ मजीद पिता अब्दुल गफ्फार को गिरफ्तार किया है।
विधायक मालिनी गौड़ ने दिखाए कड़े तेवर…
बुधवार को टाटपट्टी बाखल में जिस तरह से वहां के रहवासियों ने स्वास्थ्य विभाग व निगम कर्मियों के साथ बदतमीजी की है उस पर विधायक मालिनी गौड़ जी सख्त तेवर अपनाया है। गौड़ ने इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह व डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से चर्चा की व शहर में इस तरह की घटना दोबारा ना हो इस पर सख्त कार्रवाई की बात कही व धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करने को कहा, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हम इस धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर रहे हंै। विधायक गौड़ ने ये भी कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी इस तरह के सेवा कार्य मे लगे हंै, उनके साथ ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दोषियों की होगी गिरफ्तारी
टाटपट्टी बाखल की घटना पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है दोषियों की विभिन्न माध्यमों से पहचान की जा रही है, सभी के खिलाफ एफआईआर करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा। इधर, डाॅक्टरों की टीम को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।