सतवास के पास मरकज में रुके 11 जमाती पकड़ाए



– सतवास के पीपल कोटा मरकज में रुके थे जमाती

देवास। सतवास के पीपल कोटा स्थित मरकज में 11 जमाती पकड़े गए हैं। यह सभी बिना जानकारी के यहां रुके हुए थे। हालांकि इनका निजामुद्दीन मरकज से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन लोगों की शिकायत के बाद सभी को मरकज से बाहर निकालकर कन्नौद में कोरेंटिन कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक ये लोग पास के गाँव की मस्जिद में रुके थे और मंगलवार को मरकज में आकर ठहरे थे। पुलिस ने सभी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पीपलकोटा में 1 . मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद मुजफ्फर निवासी 2365 मीणों का मोहल्ला तोप खाना हुजूरी जयपुर राजस्थान , 2 . अकिल पिता शकील अहमद निवासी 1256 मोहल्ला महावतान घाटगेट , जयपुर सिटी , जयपुर राजस्थान , 3 . मोहम्मद हारुन पिता मोहम्मद सद्दीक निवासी 24054 तोपखाना हुजुरी होल्मदाजो मस्जिद के पास , घाट गेट जयपुर राजस्थान , 4 . तालिब पिता जब्बार खान निवासी बाजीपुर गेट बाहर केरौली राजस्थान , 5 . मोहम्मद शाहीद पिता अब्दुल मनान निवासी 3923 , मिठी कोठी पहाडगंज सूरजपोल गलता रोड , हाजी इब्राहिम बकरी वाले जयपुर राजस्थान , 6 . मोहम्मद शादाब पिता मोहम्मद ताहिर निवासी 2467 गोलम दाजान की मस्जिद , चोकरी तोपखाना हजूरी , घाटगते , रामगंज बाजार जयपुर राजस्थान , 7 . शकील खां पिता गफूर खां उम्र 32 साल निवासी 3520 गोलमदासो की मस्जिद के पास वार्ड क्रमांक 46 तहसील जयपुर जिला जयपुर राजस्थान , 8 . इरफान पिता मोहम्मद उमर उम्र 39 साल निवासी 2862 हवेली मास्टर मुनीर खान मोहल्ला रूके थे। सभी को कोरंटिन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *