मीडिया रिपोर्ट : भोपाल में छुपे 150 से ज्यादा विदेशी जमाती



भोपाल। दिल्ली निजामुद्दीन में हुए मरकज में कई लोग शामिल हुए। इनमें से कुछ लोग मध्यप्रदेश से भी थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 जमाती जो कि भोपाल में थे वे भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज कराने वाला मौलाना साद भोपाल में होने वाले तब्लीगी इज्तिमा की मजलिस ए शूरा का सदस्य है और वो हर साल इज्तिमा में शामिल होने भोपाल भी आता था। बताया जा रहा है कि भोपाल मस्जिद में करीब 11 जामतियों को पुलिस ने जांच के लिए भेजा, जिसमें से चार कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। ये सब विदेशी जमात है। ये म्यांमार से निजामुद्दीन के मरकज में होते हुए 8 मार्च को भोपाल आए थे और यहां मस्जिद में ठहरे हुए थे। इन 11 जमातियों को 28 मार्च को वापस अपने देश लौटना था लेकिन 25 मार्च से लॉक डाउन लगने के कारण ये यहीं रह गए और ये सब मस्जिद में छुप गए। माना जा रहा है कि इन चारों के कारण करीब 100 से भी ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके होंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस समय भोपाल में करीब 150 से भी ज्यादा विदेशी यहां छुपे हुए हैं। निजामु्द्दीन में मरकज कराने वाले मौलाना साद का भोपाल से कनेक्शन भी देखा जा रहा है। भोपाल के ईंटखेड़ी में होने वाले तब्लीगी इज्तिमा में शामिल होने मोहम्मद साद कंधवाली हर साल यहां आते थे। वो तब्लीगी इज्तिमा में मसलिस शूरा के सदस्य हैं। इस तब्लीगी इज्तिमा में 20 से ज्यादा देशों की जमातें आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *