ग्राम सुकेडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर में रखे कई क्विंटल गेहूं और चना जला



सुकेडी।  शुक्रवार सुबह खातेगांव तहसील के ग्राम सुकेडी में भगत जाट के यहां आग लगने से चने और गेहूं की फसल स्वाहा हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया। आग के कारण भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब दोपहर 12:00 बजे के आसपास की है शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। इस दौरान घर में रखे चने और गेहूं की फसल इसकी चपेट में आ गई। आगजनी के कारण लगभग 50 क्विंटल गेहूं और 40 क्विंटल चने के नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सूचना गांव में तेजी से फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई थी। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *