– पायलट वाहन पलटने से एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
देवास। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भोपाल से इंदौर लौट रहे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले में शामिल पायलट वाहन सीखेड़ी के पास पलट गया। उसमें बैठे एएसआई नाथूसिंह सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि विजयवर्गीय का वाहन थोड़ी देर पहले ही पायलट वाहन को ओवरटेक करके आगे निकला था, क्योंकि सुबह 6:30 बजे विजयवर्गीय को दिल्ली की फ्लाइट पकड़ना थी, इसलिए वह जल्दी अपने घर इंदौर पहुंचना चाहते थे। जब उन्हें सूचना मिली कि पायलेट वाहन पलट गया है तो वे वापस लौटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एएसआई नाथू सिंह और आरक्षक लोकेश को गंभीर अवस्था में इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में रैफर किया गया। जबकि प्रधान आरक्षक जंजीर सिंह को मामूली चोट आई है और देवास जिला चिकित्सालय में उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के कारण यह घटना हुई। विजयवर्गीय और उनके सहायक मनीष श्रीवास्तव घायल पुलिसकर्मियों को फॉलो वाहन में लेकर देवास के अस्पताल पहुंचे। इनमें से गंभीर घायल एएसआई नाथूसिंह और आरक्षक लोकेश को डॉक्टरों ने इंदौर ले जाने के लिए कहा तो उसे एंबुलेंस से रात 2:30 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इसके बाद विजयवर्गीय घर के लिए इंदौर रवाना हुए और सुबह साढ़े 6 बजे की फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचे। दरअसल, विजयवर्गीय भोपाल में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के बाद रात 12:00 बजे इंदौर के लिए रवाना हुए थे।