इंदौर। देपालपुर विधायक विशाल पटेल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिछले दिनों उन्होंने अपना और पत्नी का कोरोना टेस्ट करवाया था। पटेल बीते कुछ दिनों से सांवेर में पार्टी प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के लिए प्रचार में लगे हुए थे। इंदौर विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला ने भी सांवेर के शहरी क्षेत्रों में गुड्डू के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
