भोपाल। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए तीन योजनाअों का एेलान किया है। कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरल के चलतेे कांग्रेस ने जनता का ख्याल रखते हुए अपने मिनी वचन पत्र में तीन योजनाअों का एेलान किया है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर तीनों योजनाअों को तत्काल लाबू करने की बात कही है। वचन पत्र में पहली योजना है कि कोरोना संक्रमण से परिवार के मुखिया की मौत होने पर एक सदस्य को संविदा नियुक्ति दी जाएगी। दूसरी योजना कोरोना से प्रभावित क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 50 हजार का बिना ब्याज का लोन देने की है। तीसरे योजना के तहत कोरोना को राजकीय आपदा घोषित कर उससे होने वाली मृत्यु पर परिवार को अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के मिनी घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस कपट पत्र के बिंदुअों को चलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। वचन पत्र को पूरा नहीं करने का प्रावधान होता तो पिछले 70 सालों में कांग्रेस के अध्यक्ष जेल में चक्की पीसते।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी