मप्र उपचुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव, तीन योजनाअों का एेलान



भोपाल। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए तीन योजनाअों का एेलान किया है। कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरल के चलतेे कांग्रेस ने जनता का ख्याल रखते हुए अपने मिनी वचन पत्र में तीन योजनाअों का एेलान किया है। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर तीनों योजनाअों को तत्काल लाबू करने की बात कही है। वचन पत्र में पहली योजना है कि कोरोना संक्रमण से परिवार के मुखिया की मौत होने पर एक सदस्य को संविदा नियुक्ति दी जाएगी। दूसरी योजना कोरोना से प्रभावित क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 50 हजार का बिना ब्याज का लोन देने की है। तीसरे योजना के तहत कोरोना को राजकीय आपदा घोषित कर उससे होने वाली मृत्यु पर परिवार को अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के मिनी घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस कपट पत्र के बिंदुअों को चलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। वचन पत्र को पूरा नहीं करने का प्रावधान होता तो पिछले 70 सालों में कांग्रेस के अध्यक्ष जेल में चक्की पीसते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *