पारा नलजल योजना कांग्रेस पार्टी की देन – विधायक मेड़ा



झाबुआ 12 अक्टूबर। पेटलावद विधानसभा के रामा विकासखण्ड की सबसे बडी ग्राम पंचायत पारा में धमोई से नवीन नल जल योजना की स्वीकृति पर कांग्रेस के पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा एवं झाबुआ विधायक प्रतिनिधि डाॅ.विक्रान्त भूरिया ने कहा कि उक्त योजना कांग्रेस शासन की देन है। उक्त योजना स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के द्वारा स्वीकृती प्रदान की गई है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने उक्त नलजल योजना की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त किया है, स्थानीय जनप्रतिनिधि राकेश कटारा इस हेतु निरन्तर प्रयास व सक्रियता का नतीजा है कि कांग्रेस शासन की यह महती नलजल योजना जिसकी लागत आठ करोड़ 33 लाख है का भूमि पूजन किया जा रहा है। कांग्रेस नेताद्वय ने बताया कि उक्त का भूमि पूजन भोपाल से मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है। वह केवल राजनीति कर रहे है। उक्त योजना से केवल पारा ही नहीं इसके अलावा झुमका,धमोई,पिथनपुर,बांकि,रातीमाली गांवों को भी लाभ होगा। धमोई तालाब कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व.बापूसिंहजी डामोर के अथक प्रयासों का नतीजा है, जिससे आज इतने बड़े क्षेत्र में सिंचाई हो रही है साथ ही झाबुआ नगर को भी पिछले कई वर्षों से लगातार उक्त धमोई तालाब से पेयजल हेतु पानी उपलब्ध हो रहा है। पारा क्षेत्र के निवासी जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, जिला ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पारा केमताभाई, कोमलसिंह डामोर, निलेश कटारा, शलेल पठान, जोगडिया भाई सहित पारा नगर के नागरिकगण आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांतिलाल भूरिया, विधायक वालसिंह मेडा का आभार माना।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *