केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 10 हजार फेस्टिवल एडवांस



डीएम न्यूज 12 अक्टूबर। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। स्पेशल दिवाली एडवांस के तहत हर केंद्रीय कर्मचारी को सरकार दस हजार रुपए की राशि देगी। सोमवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला हुआ। सरकार ने एलटीसी यानी अवकाश यात्रा छूट के तहत यह ऐलान किया है। इसमें कर्मचारियों को दस हजार रुपए का कैश काउचर दिया जाएगा। यह राशि नॉन फूड जीएसटी रेटेड आइटम्स पर खर्च की जा सकती है। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने यह घोषणा की। वित्त मंत्री के मुताबिकए बाजार में मांग पैदा करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। वित्त मंत्री ने कहा, कर्मचारी इस राशि से उन वस्तुओं को खरीद सकते हैं जिन पर 12 प्रतिशत या इससे अधिक माल और सेवा कर जीएसटी लगाया गया है। यह शॉपिंग जीएसटी पंजीकृत आउटलेट्स से डिजिटल मोड में करना होगी।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *