उज्जैन : जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, टीआई सहित चार सस्पेंड



– घटना की जांच सहित सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

उज्जैन १५ अक्टूबर। बुधवार को जहरीली शराब पीने के बाद पुराने शहर के अलग-अलग इलाकों में 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। इनमें से महाकाल व खाराकुआं पुलिस अब तक 4 शवों के पोस्टमार्टम करा पाई थी और मजदूरों की शिनाख्ती के प्रयास भी जारी रहे इसी बीच आज सुबह ढाबारोड़ स्थित सत्यनारायण मंदिर व नृसिंहघाट पर फिर दो मजदूरों के शव महाकाल पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाये। इधर एसपी ने खाराकुआं टीआई सहित चार लोगों को सस्पेंड कर दिया है। मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई हैं वहीं अब तक 2 गंभीर बीमार है। शहर के मुख्य रूप से तीन थाना महाकाल, खाराकुआं और जीवाजीगंज क्षेत्रों में अवैध रूप से जहरीली शराब झिंझर का विक्रय होता है। पुलिस टीम ने कहारवाड़ी, हेलावाड़ी व अन्य क्षेत्रों में दबिशें दीं जहां से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, लेकिन जहरीली शराब का अवैध कारोबार करने वाले सरगना अपने-अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश : सीएम का कहना है कि उज्जैन में जहरीली शराब अथवा नशीले पदार्थ के सेवन से लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाए,घटना की जांच हो।अन्य कई स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं ,पता लगाएं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिले।

ऐसी वस्तुओं का विक्रय करने वालों को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *