सांवेर में देंगे शहर जैसी सुविधा, भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र



इंदौर १६ अक्टूबर। आज भाजपा ने सांवेर के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र जारी करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सांवेर पहुंचे थे। संकल्प पत्र में भाजपा प्रत्याशी और मंत्री तुलसी सिलावट की ओर से वादा किया गया है कि अब सांवेर में शहरों के जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

भाजपा 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी कर रही है जिसमें स्थानीय मुद्दों और सुविधाओं को लेकर घोषणा की जा रही है। आज जो सांवेर के लिए संकल्प पत्र जारी किया गया है, उसमें ऐसी कोई बड़ी घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन सांवेर क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की घोषणा को प्रमुखता से रखा गया है। इसमें दावा किया गया है कि नर्मदा के आने के बाद सांवेर के गांवों की दशा बदल जाएगी । संकल्प पत्र के विमोचन के अवसर पर मंत्री और सांवेर के भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट मंत्री, सुश्री उषा ठाकुर, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे औरभाजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा सहित भाजपा नेता मौजूद थे। संकल्प पत्र में सावेर के जो गांव शहर से जुड़ने लगे हैं उनमें शहरों की तरह ही सुविधाएं देने की घोषणा भी की गई है। इसके साथ‑साथ नलजल के माध्यम से पेयजल भी ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्धता जाएगा। रेल सुविधाओं को भी संकल्प पत्र में रखा गया है।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *