नई दिल्ली/पटना १६ अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग है. इससे पहले बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU Alliance) ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही चुनावी रैली में उतरने जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रदेश में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वीआईपी और हम पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. पीएम मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम में होगी.
