भोपाल 17 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर आगामी तीन नवम्बर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और इन 28 सीटों के लिए 458 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। इसके बाद उम्मीदवार आगामी 19 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में गत नौ अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी, जो कि शुक्रवार, 16 अक्टूबर तक चली। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 254 उम्मीदवारों द्वारा 318 नाम निर्देशन पत्र जमा किये। इस प्रकार प्रदेश की 28 सीटों के लिए कुल 458 उम्मीदवारों द्वारा 597 नामांकन दाखिल किये हैं। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) जारी है।
viagra 5 mg viagra online in usa female viagra canada
I am happy that I found this site, exactly the right info that I was looking for! .