– शहर में सात स्थानों पर की जाएगी पार्किंग व्यवस्था
– अफसरों ने मुख्य बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को दी हिदायत
झाबुआ 18 अक्टूबर। रविवार दोपहर को प्रशासन सहित नगर पालिका का आमला शहर में निरीक्षण के लिए निकला। बस स्टैंंड, मुख्य बाजार, राजबाड़ा होकर अधिकारी बहादुर सागर तालाब (बड़े तालाब) तक पैदल पहुंचे। निरीक्षण के दौरान बाजार में सड़क तक सामान जमाकर रखने वाले दुकानदारों को अधिकारियों ने समझाइश दी और सड़क तक अतिक्रमण नहीं करने के लिए कहा। इसके साथ ही त्योहार के मद्देनजर बाजार में वाहन पार्किंग को लेकर भी दुकानदारों को समझाइश दी गई। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी अमले सहित शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था देखने निकले थे। एसडीएम एमएल मालवीय ने बताया कि शहर में सात
स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे अस्थायी दुकानदारों को भी कल से दुकानें नहीं लगाने की समझाइश दी गई है। वरना
उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वहीं नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडियानेबताया कि बहादुर सागर तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव फिर से प्रदूषण बोर्ड के माध्यम से एनजीटी को भेजा गया है। उम्मीद है जल्द ही प्रोजेक्ट मिलेगा। साथ ही सीएमअो डोडिया ने तालाब से जलकुंभी हटाने को लेकर कहा किआगामी पंद्रह दिन में तालाब साफ दिखेगा।