मध्यप्रदेश में सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ  पटवा सरकार के समय हुआ, कांग्रेस हमारी नकल कर रही है – दौलत भावसार



झाबुआ 20 अक्टूबर। केन्द्र एवं प्रदेशी नेतृत्व के आव्हान पर जिला भाजपा द्वारा जिले मे 5 तहसील मुख्यालयो पर विशाल किसान ट्रेक्टर रैली एवं किसान सम्मेलनो का आयोजन किया। दिनांक 19.10.2020 को जिला मुख्यालय एवं तहसील झाबुआ पर टेक्टर रैली एवं किसान सम्मेलन का समापन आयोजन स्थानीय कृषि मंडी परिसर मे किया गया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन भी किया गया। सभा के पश्चात कृषि मंडी से उत्कृष्ट मैदान तक टेक्टर रैली का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल जिला महामंत्री कलमसिंह भाभोर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने संबोधित किया स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष बबलु सकलेचा द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रखर वक्ता भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश मे सबसे पहले किसानो का कर्जा माफ करने की मांग झाबुआ जिले की सरजमीं से उठी थी ओर अर्जुनसिंह सरकार को उखाड फेकने के लिये भाजपा सरकार द्वारा बनाये गये चुनावी घोषणा पत्र मे किसानो के कर्जमाफी का मुददा जोडा गया था पटवा सरकार बनने पर किसानो का पहली बार कर्जा माफ करने का काम भाजपा की सरकार ने किया कांग्रेस हमारी नकल कर रही है। आगे बोलते हुए भावसार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानो के हित मे बनाये गये कानुन के समर्थन मे संपूर्ण जिले मे सफलता पूर्वक टेक्टर रेली ओर किसान सम्मेलनो के आयोजन मे उमडे किसानो की उपस्थिति से उनका समर्थन कानुन को मिल रहा है। कांग्रेस की कथनी ओर करनी मे अंतर है कांग्रेस ने 70 साल तक देश की सत्ता को भोगा परंतु किसानो के हित मे कुछ नही किया। सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री रहे स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट योजना लागू कर किसानो का हित साधने का प्रयास किया था उसी नक्शे कदम पर चलकर मोदी ने किसानो के हित मे कानुन बनाकर उन्हे गुलामी की दासता से मुक्त कराकर उनके सर्वागीण विकास के लिये एक नया रास्ता खोल दिया है परंतु कांग्रेस इस कानुन को लेकर देश ओर प्रदेश की किसानो को गुमराह कर रही है जो निंदनीय है। भावसार ने कांग्रेस ओर कांतीलाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये किसानो के मसीहा बनते है परंतु मंडी परिसर मे शासकीय किसानो के लिये जो जमीन आवंटित की गई है उस पर कब्जा बनाकर अवैध निर्माण करना चाहते है। ये हरकत इनकी किसानो के प्रति इनकी निष्ठा को दर्शाती है। भावसार ने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय पंजाब ओर सिहोर से एफ सी आई गोदाम मे सडा गेहु भेजकर भरा गया उनका निरीक्षण कर पंजाब की कांग्रेस सरकार एवं कमलनाथ सरकार को कोसने के बजाय वे शिवराज सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर आदिवासी एवं किसानो को गुमराह कर भाजपा सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र कर रहे है उसकी हम निदां करते है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब किसान नौजवान देश के जवान मजदुर महिलाओ सबके लिये योजनाएॅ लागू कर उनको लाभ पहुचाया जा रहा है कांग्रेस इसे पचा नही पा रही है। किसान महिलाओ के लिये उज्जवला योजना लागु कर उन्हे धुए से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया है तो वही आदिवासी किसान ओर गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर उन्हे छत देने का काम किया मोदी के नेत्तव मे भारतमाता को गौरवशाली ओर शक्तिशाली बनाने के लिये मोदी देश के सेना के जवानो को एवं किसानो को मजबुत करने मे लगे है कांग्रेस उसे पचा नही पा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानो के हित मे प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान द्वारा जीरो प्रतिशत पर लोन देने की योजना लागू की परंतु कमलनाथ से उसे बंद कर दिया गरीब किसान को अंत्येष्टि के लिये 5000 की योजना लागु की थी शिवराज सरकार ने उसे भी बंद कर दिया आज प्रदेश सहित जिले के कई किसानो का कर्जा माफ नही हुआ है। भाजपा सरकार ने गरीब किसानो के लिये जो कल्याणकारी योजना लागु की थी कांग्रेस सरकार ने उन सब को बद कर दिया था जो अब शिवराज मामा उन्हे पुन चालु कर रहे है किसान कानुन किसानो के लिये भविष्य मे एक नया विकास लेकर आयेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन किसान मोर्चे के महामंत्री कलमसिंह भाभोर द्वारा किया गया इस अवसर पर लक्ष्मण नायक, दौलत भावसार , शांतीलाल बिलवाल, प्रवीण सुराना, श्यामा ताहेड ओमप्रकाश शर्मा भानु भुरिया कलमसिंह भुरिया हरु भुरिया सुरेन्द्र चौहान मदन भुरा आेंकार सिंह डामोर सोमसिंह सोलंकी बबलु सकलेचा नाना राठौर राजा ठाकुर लाला गुंडिया अंकुर पाठक जुवानसिंह गुंडया सुनीता वर्मा सायरा खान शोभा चौहान अनीता डामोर चेतना चौहान रमीला निनामा ओे पी राय अर्पित कटकानी योगेश नाहर आदि उपस्थित थे। टेक्टर रेली मे करीबन 51 टेक्टर शामिल हुए। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *