शाश्वती श्री सिद्धचक्रजी नवपद ओलीजी आराधना 23 अक्टूबर से, 1 नवंबर को होगा पारणा



झाबुआ 21 अक्टूबर।
नगर की पुण्य धरा पर दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के करकमलों से प्रतिष्ठित देवविमान स्वरूप श्री ऋषभदेव बावन जिनालय
झाबुआ के दिव्य प्रांगण में आसोज माह की 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्धचक्रजी नवपद ओलीजी आराधना 23 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है।
पूर्णाहुति व पारणा 1 नवंबर को होगा। प्रतिदिन मंगलमय कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर श्रीसंघ, चातुर्मास समिति एवं परिषद झाबुआ द्वारा किया जा रहा है। तपस्वी अपने नाम लिखवाने के लिए श्री संजय मेहता, श्री जय भंडारी, श्री विशाल कोठारी, श्री मयंक रूनवाल,
श्रीमती सीमा रवि राठौर, श्रीमती श्रुति अर्पित सकलेचा से संपर्क कर सकते है। संपूर्ण अोलीजी के लाभार्थी जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री झाबुआ है। जोन
कॉर्डिनेटर नीरज गादिया, संस्थापक अध्यक्ष मनोज बाबेल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश रूनवाल, अध्यक्ष जय भंडारी, सचिव मनीष कांठेड़, सह सचिव समकित
भंडारी, कोषाध्यक्ष विशाल कोठारी, उपाध्यक्ष सीमा रवि राठौर, मयंक रूनवाल है।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *