झाबुआ 22 अक्टूबर।
विजयादशमी पर्व पर नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा रावण दहन नहीं करने से नाराज सर्व हिन्दू समाज और सर्व हिन्दू संगठनों द्वारा मिलकर गुरुवार को नपा सीएमओ को ज्ञापन देकर उग्र विरोध जताया गया। वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई अध्यक्ष पूर्वेश कटारिया ने बताया कि नपा सीएमओ द्वारा हिन्दू समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विजयादशमी पर्व पर नपा द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप 11 फिट का रावण दहन करने की बात कही गई है।