61 ग्राम पंचायतों के 217 दिव्यांगजनों के सर्टिफिकेट बनाए गए



मेघनगर 23 अक्टूबर झाबुआ जिले के मेघनगर में दिव्यांगजनो के लिए जनपद स्तर पर विकासखंड की 61 ग्राम पंचायत के दिव्यांगजनो का परीक्षण कर उनके दिव्यांगता के सर्टिफिकेट बनाये गये। दिनांक 22 अक्टूबर को मेघनगर के स्थानीय कम्युनिस्ट हॉल में जनपद क्षेत्र की सभी 61 ग्राम पंचायत के 217 दिव्यांगजनो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके सर्टिफिकेट बनाये गए। सर्टिफिकेट जारी होने से अब क्षेत्र के दिव्यांगजनो के यू डी आई डी (यूनिक आईडी) बनाने के कार्य जल्द होंगे। जिससे 21 प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजन जो अब तक शासन योजनाओं के लाभ से वंचित थे उन्हें सारे लाभ मिल सकेंगे ।

देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर व सक्षम बनाने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सतत जारी है । इसी क्रम में सबसे पहले दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 में एक्ट संशोधन कर अब 21 प्रकार की कुल दिव्यांगता को शामिल किया जा चुका है उन्हीं कैटेगरी में आने वाले सभी दिव्यांगजनो का स्वास्थ परीक्षण कर उनके सर्टिफिकेट बना कर यूनिक आईडी बनाये जा रहे है। ताकि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा मिलने वाली सभी योजनाएं दिव्यांग जनों को सुगमता से मिल सके। इस तारतम्य में झाबुआ जिले के सभी विकासखंडों में दिव्यांगजनो के परीक्षण कर सर्टिफिकेट प्रदान किये जा रहे है ,आज मेघनगर में इसी विशेष शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मेघनगर विकासखंड के 217 दिव्यांगजनो के सर्टिफिकेट बनायें गए।

इस विशेष शिविर में जिला अस्पताल के डॉ जी एस अवास्या ,डॉ कन्हैया लाल पाटीदार, डॉ संदीप ठाकुर,डॉ सचिन बावनिया सहित जिला पुनर्वास केन्द्र के श्री शैलेन्द्र राठौर ,मेघनगर जनपद CEO श्री रावत , मेघनगर नगर परिषद CMO श्री विकास डावर , दिव्यांगजनो के हितार्थ कार्य करने वाले संगठन संस्था सक्षम के प्रांतीय सह सचिव नीरज श्रीवास्तव, आज़ाद विकलांग कल्याण समिति के कमलेश राठोड़ सहित दिव्यांग जन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *