झाबुआ 23 अक्टूबर। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में कक्षा-6वीं के लिए प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2021 हेतु आनलाईन आवेदन पत्र 22.10.2020 से 15.12.2020 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसकी संभावित चयन परीक्षा तिथि 10.04.2021 दिन शनिवार है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2008 से 30.04.2012 के मध्य (दोनों तिथियाँ शामिल) होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को कक्षा 3, 4 एवं 5 (सत्र 2020-21) में झाबुआ जिले के इस विद्यालय की सीमा में आने वाले विकास खंडो रामा,राणापुर और झाबुआ के किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में लगातार अध्ययनरत होना आवश्यक है। आनलाईन आवेदन हेतु आवश्यक प्रमाण-पत्र प्रोफार्मा जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org से प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य अब्दुल हमीद ने बताया कि इस वर्ष आवेदन करने का केवल एक ही चरण है। आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थी एवं अभिभावक पात्रता की जांच अवश्य करें। कोरोना महामारी के प्रभावशील होने के कारण आवेदन केवल आनलाईन ही संबंधित अभ्यर्थी द्वारा किसी भी केंद्र से जाकर भर सकते है। आवेदन केवल आनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु या फार्म भरने से संबंधित सहायता हेतु 07392-244399, 8630432504 और 8058010762 नंबरो पर संपर्क कर सकता है।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी
get a loan not a payday loan payday loans for non uk residents payday loan albany ga
online viagra best cheap sildenafil canada buy viagra online usa no prescription