झाबुआ 25 अक्टूबर।आज शाम 6:00 बजे लगभग नगर पालिका परिसर में रावण का दहन किया गया। रावण दहन कार्यक्रम में एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष, नगरपालिका उपाध्यक्ष समस्त पार्षद नगर पालिका का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर पालिका परिसर में रावण दहन का आयोजन किया गया।
गौरतलब है के इससे पूर्व नगर पालिका परिषद की बैठक में रावण पुतला दहन करने के लिए इस वर्ष पुतला दहन नहीं होगा यह सहमति बन गई थी पर बाद में सर्व हिंदू समाज द्वारा आपत्ती लेने पर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 11 फीट पुतले का दहन आज किया गया।