राजवाड़ा पर स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन



झाबुआ25 अक्टूबर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष विजयादशमी के अवसर पर समाज और राष्ट्र जागरण एवं एकीकृत हिंदू समाज के प्रकटीकरण के उद्देश्य से पथ संचलन निकाला जाता है। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा तय किए गए मानकों का पालन करते हुए संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन स्थगित किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इस वर्ष नगर की ह्रदय स्थली राजवाड़ा पर घोष प्रकटीकरण कार्यक्रम का आयोजन घोष दल द्वारा किया गया, जिसमें घोष दल द्वारा अपने नियत समय पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रोमांचित कर देने वाली रचनाएं प्रस्तुत की गई। इसके बाद शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हुआ। सीमित संख्या में नियमानुसार कार्यक्रम हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *