नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ कोविड-19 जागरूकता अभियान



जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं की थीम पर चला रहे अभियान

झाबुआ 26 अक्टूबर।
दिनांक 26/10/2020को नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वाधान में नोवल कोरोना वायरस covid 19 हेतु बचाव अभियान नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक प्रीति के मार्ग दर्शन में झाबुआ के नेशनल यूथ वॉलिंटियर्स द्वारा चलाया गया जिसमें कोरॉना बचाव के लिए जागरूकता रैली के माध्यम से कोरोना से डरे नहीं कोरोना से लड़ना है , कोरोना को भगाना है और जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं की थीम को लेकर अभियान चलाया गया। जिला युवा समन्वयक प्रीति द्वारा covid 19 से बचाव के बारे में साबुन से हाथ धोना , मास्क लगाना, एवम् 2 गज की दूरी बनाए रखने संबंधित जानकारी दी गई। इसी के साथ झाबुआ बस स्टैंड एवं सब्जी मार्केट तथा ऐसी और भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर के द्वारा लोगों को जागरूक रहने को लेकर हिदायत दी , मास्क ओर पेपर सोप का वितरण किया गया और लोगों को इसके उपयोग के बारे में डेमो के साथ जानकारी दी गई| आने वाले त्योहारों के चलते सतर्कता बरतने एवम अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गयानेहरू युवा केंद्र के नेशनल यूथ वॉलिंटियर रमेश पचाया, गणपत मेडा ,अनीता, विमला, बुलबुल, रविना डाबी, मेहताबआदि ने इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *