झाबुआ 30 अक्टूबर।
प्रातः कालीन पारी में संचालित शासकीय विद्यालय राती तलाई विद्यालय द्वारा नीलम जैन का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर बिदाई का ‘आनंद उत्सव’ मनाया गया ।प्रधानाध्यापिका नम्रता जैन द्वारा उनके सामाजिक शैक्षणिक कार्यों का उल्लेख किया गया।पद्मा त्रिवेदी ,रचना चंदेल ने उनके मृदु व्यवहार की भूरी भूरी प्रशंसा की ।कृष्णा बैरागी ने बिदाई कविता का वाचन किया। संचालन देवयानी नायक ने किया ।आभार कालू सिंह परमार ने माना। इस अवसर पर महेश जैन, शीला चौहान, मंजू शीला तिर्की, प्रीति त्रिवेदी, प्रियंका ,जितेंद्र केलवाआदि उपस्थित थे।
