झाबुआ 4 नवंबर।झाबुआ में सर्वांगीण ग्राम विकास की यात्रा में नित-नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में इस शरद पूर्णिमा को एक नए उपक्रम “ग्रामगुरुकुल प्रकाशन” का शुभारम्भ हुआ, जिसका उद्देश्य है ग्राम और नगर के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान का सेतु बनना।
प्रकाशन की पहली किताब “नवभगीरथ” का विमोचन बुधवार 4 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय श्री भैयाजी जोशी करेंगे।
शिवगंगा आपको इस समारोह में आमंत्रित करता है। आप शाम 5 बजे Facebook LIVE पर जुड़ सकते हैं। https://www.facebook.com/vskmalwa/live
ग्राम विकास की यात्रा में सहभागी बनें। गाँव के विकास से देश का विकास। गाँव की समृद्धि से देश की समृद्धि।