कल जनजाति विकास मंच पेटलावद निकालेगा वाहन रैली



बामनिया 7 नवंबर।
कल शाम बामनिया में अमरगढ़ रोड पर स्तिथ श्रीराम मंदिर में 8 नबम्बर को वाहन रैली और 15 नवम्बर को बिरसा मुण्डा जन्मजयंती को जनजाति गौरव दिवस मनाने को लेकर सर्व हिन्दू समाज जनों की बैठक रखी गई जिसमे सभी समाज प्रमुखों ने अपनी अपनी राय रखी गई कि जन जागृति के लिये 8 नवम्बर रविवार को पेटलावद से तहसील स्तर की वाहन रैली निकाली जाएगी जो पेटलावद से शुरू होकर नाहरपुरा होते हुए असालिया,अमरगढ़,बामनिया,छायन पश्चिम,गोदड़िया,करवड़,सारंगी,भमती,बरवेट,बावड़ी होते हुए वापस पेटलावद पहुंचेगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा संजय मखोड़ और सुरसिंह मीणा ने रखी जिसमे सर्व श्री रामेश्वर जी गर्ग,राजेश जी सोनी,ब्रजभूषनसिह जी परिहार,डाक्टर मनीष जी सोलंकी,प्रतापसिह जी सिसोदिया,लोकेन्द्र जी कटकानी,डाक्टर विपिन जी शर्मा,सुमित जी अग्रवाल,अजयसिंह जी सिसोदिया,सुरसिंह जी मीणा,कोमल जी निनामा,मोती जी खड़िया,बद्री जी डामर,गणेश जी डामर,सोहन जी डामर,पप्पू जी डामर,सोहन जी गरवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *