झाबुआ 6 नवंबर। जनजाति विकास मंच द्वारा आगामी जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम पर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमे उन्होंने बताया कि भगवानबिरसामुण्डा जन्मदिवस को पुरे देश में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा जो सम्पूर्ण जनजाति समाज अपनी बातो को उचित जगह पर रख कर समाज कल्याण की बात करने के लिए इसकी जरुरत महसूस की ताकि हमारी जनजाति परम्पराओ,संस्कृति ,रीती –रिवाज ,आस्था ,मान्यताओं अपने महपुरषो व संवैधानिक प्रावधानों की बात कर उसका क्रियान्वन , समीक्षा ,एवं वर्तमान स्तिथि सुधार जैसी बातो को करने के लिए उचित मंच या दिवस की आवश्यकता महसूस की जाने लगी | पुरे देश में या विश्व संघठनो ने भी आज तक हमारे समाज को कोई दिवस नही दिया जिसे हम हमारे गौरवशाली इतिहास के उत्सव के रूप में मना सके इसलिए जब देश के विभिन्न जनजातीय क्रान्तिकारो ,समाजसुधारको ,संतो का समाज एवं देश हित में बलिदान देखते है तो वह हमें भगवान् बिरसा मुण्डा के जीवन में दिखाई देता है वे एक नेतृत्वकर्ता,समाजसुधारक ,संत व क्रन्तिकारी के रूप में अपना जीवन समाज एवं देश के लिए बलिदान किया | पुरे देश में भगवान् बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा यह सम्पूर्ण जनजाति समाज के साथ -साथ सर्वहारा वर्ग के लिए गौरव का विषय है जिन्होंने भारतमाता की रक्षा अपनी संस्कृति के बचाव के साथ देश के लिए मर मिटना सिखाया और खासकर आज जिस CNT एक्ट के तहत हम हमारी जमीनों को सुरक्षित रख पाए है यह भी उन्ही की देन है कि जनजातीय जमीने गैर जनजातीय व्यक्ति नही खरीद सकता | भगवान् बिरसा का अल्प आयु 25 वर्ष का जीवन देश में एक नयी क्रांति ले कर आया था और हमें आज जनजाति अस्मिता – अस्तित्व संरक्षण के लिए सदैव प्रेरित करता है | पूर्व में जनजाति विकास मंच द्वारा माननीय राष्ट्रपति एवं माननीय राज्यपाल महो.को , माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चोहान को ज्ञापन दे कर मांग की गयी थी जिसका परिणाम आज हमें हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी ट्वीटर पर घोषणा करी की भगवान् बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाय जायेगा ,हम सभी जनजाति विकास मंच की और से ह्रदय से स्वागत करते है तथा उनका धन्यवाद भी ज्ञापित करते है |
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी