तहसील अध्यक्ष पद पर कादर शेख नियुक्त



 

कंचन कटारिया की रिपोर्ट

मेघनगर । थांदला नगर मे राष्ट्रीय पत्रकार विकाश परिषद संगठन का सप्रेम दिपावली मीलन कार्यक्रम स्थानीय विश्राम गृह मे आयोजन हुआ जीसमे नगरीय पत्रकार समीती के कई पत्रकारो के अलावा झाबुआ के जीला अध्यक्ष एम एल परमार संरक्षक यंशवत भंडारी मेघनगर के अली असगर बोहरा, रहीम शैरानी थांदला रोड के सोहन परमार साथी शामिल हुए इस अवसर पर जीला अध्यक्ष एम एल परमार को ईनदोर संभाग प्रभारी माणक लाल जैन ने नियुक्ति पत्र दिया और थांदला के तहसील अध्यक्ष कादर शैख को जीला अध्यक्ष एम एल परमार ने नियुक्ति पत्र दिया वो मेघनगर के तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा को भी नियुक्ति पत्र दिया समेकित तलेरा को थांदला का उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया संरक्षक मनोज उपाध्याय को पत्र दिया अतिथियो का स्वागत नगर के पत्रकार साथियो ने किया इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता व कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र वरिष्ठ पत्रकार अक्षय भट्ट सुधीर शर्मा मनोज उपाध्याय को दिया सामाजिक सेवा कार्य हेतु राजु धानक मनीष बाघेला संगठन के जीला संयोजक को संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार श्री माली कुशमाकर दावरा भेज गऐ सभी को प्रमाण पत्र दिया अन्य पदाधिकारियो व सदस्यो को अगले कार्यक्रम में संगठन की ओर से पत्र दिए जाएंगे सभी को जीला अध्यक्ष एम एल परमार ने कहा की आज के दोर मे सभी संगठनो को एक साथ मिलकर काम करना अध्यक्ष होना बड़ी बात नही वर्तमान समय को देखते सभी अपने-अपने संगठन से जुड़े रहे मगर जब किसी पत्रकार साथी को बिना वज़ह अपराधीयो की तरह पुलिस प्रशासन से बिना जांच पड़ताल किऐ प्रताणीत करने पर सभी को एक होना चाहिए और अपने किसी भी संगठन के पत्रकार साथी के साथ खड़ा रहना चाहिए कार्यक्रम का संचालन राजुवेध ने किया और आभार ईनदोर संभाग प्रभारी माणक लाल जैन ने माना इस कार्यक्रम मे पत्रकार अक्षय भट्ट सुधीर शर्मा मनोज उपाध्याय को भी उत्कृष्ट पत्रकारिता व कोरोना योद्धा पत्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिए इस अवसर पर राकेश पाठक पुनम चंद मिस्री कमलेश जैन तलेरा राजू वेद पवन नाहर जावेद खान निरंजन शर्मा मनीष अहिरवार अक्कू तलेरा मुकेश भट्ट अविनाश गिरी कादर भाई बंटी भारती राकेश राठौड़ निलीमा डांबी रोहित डाबी निर्मल शाहीद खान वाईस आप झाबुआ थांदला के इलीयास भाई राजा राठौड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *