– अब तक सभी सात राउंड में तुलसी को मिली बढ़त
इंदौर 10 नवंबर।
मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक सांवेर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार तुलसी सिलावट अब तक हर राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू से आगे रहे है। सात राउंड में से एक भी राउंड एेसा नहीं रहा जो गुड्डू के लिए राहत लेकर आया हो। तुलसी की बढ़त से जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर है वहीं कांग्रेसी इस उम्मीद में है कि अगले राउंड में भाजपा प्रत्याशी की लीड कम होगी और गुड्डू आगे निकलेंगे। चुनाव कौन जीतेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल तुलसी जीत की राह पर लगातार आगे बढ़ते दिखाई दे रहे है। अब तक की गिनती में भाजपा को दूसरे राउंड में सबसे अधिक बढ़त मिली है। पहले राउंड की बढ़त 2413 मतों की रही। इसके बाद दूसरे राउंड में सिलावट को 3255 मतों की बढ़त रही। तीसरे दौर में मताें की बढ़त 1358 की थी, जबकि चौथे दौर में यह अंत 1212 मताें का था। सिलावट ने पांचवें दौर में 1316 मताें की बढ़त बना रखी थी जबकि छठे दौर में मताें का अंतर 1847 का हाे गया। सातवें राउंड की मतगणना के बाद तुलसी सिलावट 12716 मतों से आगे है। भाजपा उम्मीदवार सिलावट के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजेश सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा सहित अन्य नेता यहां सक्रिय नजर आ रहे हैं। साथ ही सांवेर क्षेत्र के चुनाव प्रभावी रमेश मेंदोला भी मौजूद वहां मौजूद थे। मेंदोला ने रिकॉर्डतोड़ मतों से जीत का दावा किया है। दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार गुड्डू सुबह कुछ समय के लिए नजर आए थे। जैसे-जैसे मतगणना के दौर बढ़ते गए और मतों का अंतर बढ़ता गया, वह स्टेडियम से चले गए। उनकी बेटियां रश्मि और रीना मतगणना कक्ष में गिनती पर निगरानी रखे हुए हैं।