बामनिया।
आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के नाम रहा। बिहार से मध्यप्रदेश और गुजरात से लेकर उत्तरप्रदेश तक भारतीय जनता पार्टी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना परचम लहराया । मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थक विधायको के त्यागपत्रो से रिक्त हुए जगहों पर सम्पन्न हुए उपचुनावो में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारते हुए महाविजय हसील की।
इस अवसर पर ग्राम बामनिया के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई ।कार्यकर्ताओ ने खुशी मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दी एवम मुख्य बाजार में आतिशबाजी कर खुशिया मनाई गई ।इस अवसर पर पेटलावद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी,मण्डल कोषाध्यक्ष श्री सन्दीप मांडोत,वरिष्ठ नेता श्री ब्रजभूषनसिह जी परिहार,उपसरपंच श्री लोकेन्द्र जी कटकानी, जनपद सदस्य श्री मोती खड़िया,नगरध्यक्ष श्री घनश्याम जी माहेश्वरी, विपिन जी शर्मा,तेरसिह डामोर,बद्रीलाल डामर,पप्पू डामर,सोहन गरवाल,गणेश डामर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।