झाबुआ।
जनजाति विकास मंच झाबुआ की जिला टोली एवं सदस्य की जनजाति गौरव दिवस समीक्षा बैठक व आगामी कार्य योजना की बैठक आयोजित वनवासी कल्याण आश्रम झाबुआ में रखी गई जिसमे जनजाति समाज की हर पहलु जिससे समाज का सर्वांगीण विकास किया जाना है उन कार्यो को हर जनजाति भाई को किया जाना चाहिए व संस्कृति के संरक्षण के लिए हमे संवैधानिक पहलुओं से जागरण करते हुए समाज कार्य में अग्रणी बनना होगा यह सभी बाते जनजाति कार्य के प्रान्त प्रमुखकैलाश जी अमलियार ने कही l बैठक के प्रथम सत्र में जिला कार्य पालक खेमसिंह जी जमरा, अखिल भारतीय युवा कार्य प्रमुख श्री वैभव जी सुरंगे, तथा समापन सत्र में सेवा भारती प्रान्त संगठन मंत्री श्री रूपसिंह जी नागर, श्री संजय जी भाबर उपस्तिथ थे l
बैठक में टंट्या मामा की चित्र का विमोचन भी किया गया तथा बैठक में श्री रतन जी डावर, श्री गणपत जी मुणिया, श्री विजय जी चौहान, श्री अजय जी डामोर, श्री कुंवर जी भूरिया, श्री धनसिंह जी बारिया, श्री संजय जी सोलंकी, श्री दीवान जी डामोर, श्री बापू जी सोलंकी, श्री यशवंत जी बामनिया, श्री राजू जी गरवाल, श्री प्रकाश जी गरवाल, श्रीशांतु जी बारिया, श्री महेश जी मुजल्दा, श्री मेगजी अमलियार, श्री रामसिंह जी मुणिया, श्री पानसिंह जी राठौड़, श्री उमेश जी डामोर, श्री रमेश जी भूरिया, श्री अवधेश जी प्रताप, श्री जितेंद्र जी जैन श्री समर्थ जी उपाध्याय,आदि उपस्तिथ थे l
बैठक का संचालन श्री हरभान सिंह जी भूरिया ने तो आभार श्री अल्केश जी मैडा ने माना l
ver preço do cialis low price for cialis mezclar levitra y cialis