झाबुआ। सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ.जीएस चोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.उर्मिला चोयल, चिकित्सा अधिकारी डॉ.अखिलेश सोराडा, चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेश बघेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ.कल्पना भकोरिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ.नितेश रावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ.निशा मुलेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद का एक दिन का वेतन काटा गया है।
इस संबंध में सीएमएचअो डॉ.जयपालसिंह ठाकुर ने आदेश जारी कर दिए है। सभी को अनुपस्थिति के संबंध में कारण बताअों सूचना पत्र जारी किए गए थे। सभी से प्रतिउत्तर ब्लॉक मेडिकल अॉफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटलावद के अभिमत सहित चाहा गया था लेकिन किसी ने भी अपना जवाब नहीं भेजा। लिहाजा उनके खिलाफ यह कदम सीएमएचअो द्वारा उठाया गया है।