
झाबुआ। कोरोना वायरल को लेकर प्रशासन चुस्त नजर आ रहा है। शुक्रवार शाम को झाबुआ के बाजार में अधिकारी निकले और बिना मास्क वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की। दुकानदारों के 500 के तो राहगिरों और दो पहिया वाहन चालकों के 100 रुपये के चालान बनाए गए। लोगों को समझाइश भी दी गई और हर हाल में मास्क लगाने की बात कही गई। अफसरों के निरीक्षण की सूचना जैसी ही बाजार में फैली दुकानदार अलर्ट हो गए और चालान के डर से एक दूसरे को मास्क लगाने का कहते नजर आए। व्यापारियों में ये नाराजगी भी थी कि मास्क नहीं होने पर उनके 500 तो राहगिरों के 100 रुपये के चालान बनाए गए। दंड में एक रूपता होनी चाहिए।

