झाबुआ ! जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के प्रारम्भ में श्री सिंह ने राज्य शासन के निर्देशो से अवगत कराया। श्री सिंह ने कहा की इस बैठक में प्राप्त सुझाओं को शासन को प्रेषित किए जावेगे, और प्राप्त आवश्यक सुझाओं को अमल मे लाने के प्रयास किए जावेगे। श्री सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष ध्यान दे। साथ ही विद्यार्थियो को मास्क का वितरण कराए। श्री सिंह ने मास्क का उपयोग न करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही करने और विकल्प के रूप में उन्हे मास्क उपलब्ध कराए। साथ ही आम जनता को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक किया जावे।
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले मे कोरोना की संतोषजनक स्थिति को देखते हुए जिले में कक्षा 9 वी से 12 तक कक्षाएं प्रारम्भ की जाना चाहिए। इसके लिए कक्षाओं को विभाजित कर ,सम- विषम संख्या में आयोजित कर ,अभिभावकों से अनुमति प्राप्त कर स्कूल प्रारंभ किया जाना चाहिए । मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया जाना चाहिए। सप्ताह में 5 दिन कक्षाएं लगाई जाना चाहिए। विद्यार्थियों को दो माह में रीविजन करवाया जाना चाहिए ,ताकि परीक्षा परिणाम अच्छा आ सके। झाबुआ विधायक श्री भूरिया ने छोटे व्यपारियो पर हो रही चालानी कार्यवाही को गलत बताया और मास्क वितरण पर जोर दिया
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, एवम अन्य अधिकारी उपस्थित थे