- वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला झाबुआ की कोर ग्रुप बैठक मैं लिया निर्णय
झाबुआ. वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला झाबुआ की प्रमुख इकाइयों की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक मैं संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना , जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा , जिलाध्यक्ष मनोहर जी सेठिया , जिला महामंत्री दीपेश (बबलू) सकलेचा , युवा इकाई जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया , महिला इकाई जिला प्रभारी अंजू सोनी , महिला इकाई जिलाध्यक्ष विजया बजाज बैठक मे सम्मलित होकर आगामी कार्य योजना को लेकर प्रदेश महामंत्री महेश जी माहेश्वरी एवमं प्रदेश के पदाधिकारियों से चर्चा कर आगामी कार्य योजना बनाई एवमं पूर्व मैं कोरोना काल मे किये गए कार्यों की समीक्षा कर नए कार्यो की संरचना कर कोरोना जैसी गंभीर बीमारी का बचाव कैसे किया जाए उसके लिए प्रचार प्रसार हेतु भी कार्य योजना बनाई , वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला झाबुआ की संम्पूर्ण इकाइयों की कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 दिशम्बर 2020 को मेघनगर के बाफना फाइबर मैं बैठक आहूत की गईं है जिसमें प्रदेश के पदाधिकारियों की भी शिरकत रहेगी यह बैठक covid 19 के तहत सभी शासकीय एवमं प्रशासन के सभी नियमों एवमं सोशल डिस्टेन्स के नियमों अनुसार की जायेगी । संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना एवँ जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने सभी से आग्रह कर मीटिंग को सफल बनाने की अपील की है उक्त जानकारी युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ने दी.