झाबुआ। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत खेलकूद गतिविधियों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने छात्र छात्राअों एवं आमजन में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा निरंतर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 17 दिसंबर से चार दिवसीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उमावि झाबुआ के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के खेल गतिविधियों के राष्ट्रीय प्रतिभागियों को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक महिला-पुरूष टीम हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता का समापन 20 दिसंबर को होगा।
