झाबुआ। किसी भी संगठन की सफलता उसके संकल्प के ऊपर निर्भर करती है, संकल्प लिया है तो विकल्प नहीं खोजे।
उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री उमाशंकरजी गुप्ता ने संभागीय चिंतन बैठक में रखे।श्री गुप्ता ने कहा संगठन का कार्य निजी स्वार्थ एवं अपने हितों के लिए नहीं किया जाता है। संगठन के माध्यम से समाज हित में जितना भी हम सहयोग कर सकें यह संगठन का परम लक्ष्य होना चाहिये। श्री गुप्ता ने कहा हमें व्यक्ति की ताकत को समझना होगा और हर वैश्य को इस संगठन से जोड़ना होगा। संगठन ही हमारी ताकत है। संगठन ने कोरोना काल में आई विपत्ति पर मिलकर सामना किया और समाज के विभिन्न समुदाय के प्रति अपने कर्तव्य को समझा उसका निर्वाह किया। हम संगठन को महत्व दें और इस संगठन से हर वैश्य को जोड़ने का लक्ष्य रखें,
वहीं वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला इकाई के जिलाध्यक्ष श्री मनोहर जी सेठिया ने संभागीय चिंतन बैठक में कहा कि झाबुआ जिले में 31 मार्च तक 1000 सदस्यों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है। अभी 101 सदस्य के फॉर्म हम जमा कर रहे है परंतु हर वैश्य को संगठन से जोड़ना ही हमारा परम लक्ष्य होगा। संगठन के सत्कार्य ही संगठन की पहचान होती है। सदस्यता अभियान निरंतर पूरे जिले के हर शहर, गांव घर घर तक कि जाएगी, तहसील स्तर पर बैठके कर के सदस्यता अभियान ओर आगामी कार्ययोजना बनाई जाएगी। युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ने युवाओं का जुड़ाव और उनको जोड़ना ही संगठन का उद्देश्य रहेगा है। जिला महामंत्री श्री बबलू सकलेचा ने डिजिटल फॉर्म लागू करने की बात रखी, जिससे फॉर्म भरने में आसानी होगी एवं जिले के सभी तहसीलों में पदाधिकारियों को एक्टिव करने हर महीने बैठके करना जरूरी है, जिस से संघटन में मजबूती आएगी।
संभागीय अध्यक्ष विनोद जी बाफना ने गीतों के गीत के माध्यम से अपनी बात रखी मनुष्य तू बड़ा महान है रे मनुष्य को अपनी ताकत को समझना होगा ,इसलिए संगठन को ऐसे पदाधिकारियों की जरूरत है जो संगठन को मजबूत कर सके जिला प्रभारी प्रवीण जी सुराणा ने भी चरैवेति चरैवेति का मूल मंत्र दिया। कोरोना काल मे हुई सभी दिवंगत आत्माओ के लिए श्रद्धांजलि सभा एवमं मोन रखा,आभार इंदौर नगर अध्यक्ष श्री धीरज जी खंडेलवाल ने माना।