मोहनखेड़ा महातीर्थ पर इस वर्ष गुरु सप्तमी मेला नहीं लगेगा




झाबुआ। झाबुआ से 45 किलोमीटर दूर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की प्रतिवर्ष गुरु सप्तमी महामहोत्सव वार्षिक पुण्यतिथि मनाई जाती है इस वर्ष गुरु सप्तमी महामहोत्सव 20 जनवरी 2021 का मनाया जाना तय था पर इस वर्ष कोरोना काल व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट मंडल ने गुरु सप्तमी को महामहोत्सव ओर मेले के रूप में नहीं मनाने का निर्णय लिया है। झाबुआ श्री संघ के वरिष्ठ एवं महावीर स्मारक समिति के ट्रस्टी संतोष नाकोडा ने उक्त जानकारी  दी है। दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के मार्गदर्शन में गुरुदेव प्रभु श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 194 वां जन्मदिवस व 114 वां पुण्यतिथि दिवस 20 जनवरी 2021 को मनाया जावेगा । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि तीर्थ की पावन पूण्य भूमि पर कोविड 19 पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त सरकारी गाईड लाईन के तहत दर्शनार्थीयों के लिये दर्शन, वंदन, आवास व भोजन व्यवस्था रहेगी । 65 वर्ष की उम्र से अधिक के श्रद्धालु व बच्चों को साथ में नहीं लावे । इस वर्ष गुरु सप्तमी मेले का कोई आयोजन नहीं किया जा रहा है आगन्तुक दर्शनार्थियों की सुचना ईमेल पर प्राप्त होगी उसी अनुसार आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई जावेगी। आगन्तुक अतिथियों को कोविड 19 के तहत् मास्क आदि पहनना जरुरी होगा । किसी भी प्रकार का सार्वजनिक पूजा अर्चना बंद रखी गयी है । झाबुआ श्री संघ के संतोष नाकोडा ने बताया है कि गुरु सप्तमी के दिन किसी भी प्रकार का मंच कार्यक्रम, मंचीय संगीत भक्ति, कविसम्मेलन आदि का आयोजन नहीं किया जावेगा । आगन्तुक यात्रीयों को अपना आधार कार्ड साथ लाना जरुरी होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *