झाबुआ। नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के द्वारा ग्राम बिलिडोज में आयोजित 28 वे आदिवासी एकता महासम्मेलन मॆं जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए सम्मेलन में उपस्थित ग्रामीणो के बीच मास्क एवं सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीण जनों को महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करना, हमेशा मास्क पहनकर रहना तथा उचित दूरी बनाकर रहने की सलाह दी गई । इस अवसर पर नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अनीता बिलवाल, बुलबुल, रानी परमार, गणपत मेडा एवं रमेश पचाया उपस्थित रहे एवं निशुल्क मास्क वितरण में अहम योगदान दिया।
जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रीति ने बताया कि इस महासम्मेलन मॆं देश के विभिन्न हिस्सों से जनजाति समुदाय के लोग बड़े पैमाने पर शामिल हुए है| ऐसे में कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए यह निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम सम्मेलन के दौरान आयोजित किया गया| साथ ही यह बताया गया की कोरोना जैसी गंभीर वैश्विक महामारी से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय उचित सावधानी बरतना ही है, साथ ही जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं एवं 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का पालन करने की सलाह दी।