बोहरा थांदला विधायक के मीडिया प्रभारी नियुक्त



कंचन कटारिया ,मेघनगर।
विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला मेघनगर के विधायक वीरसिंह भूरिया ने विधा यक की प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए पूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए युवा ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्ता अलीअसगर बोहरा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। बोहरा पूर्व में भी कांग्रेस में अनेक पदों पर सामाजिक कार्य करते हुए जनता की सेवा कर चुके है। विधायक ने बताया कि अबसे पूरी विधानसभा क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं व विधायक के भ्रमण आदि में जनसम्पर्क सम्बन्धी जानकारी संकलित कर उसे जनता में प्रसारित करेंगे। उनके विधानसभा क्षेत्र में मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, मनीष बघेल, अक्षय भट्ट, आनन्द चौहान, अलीअसगर बोहरा पटवारी, राजेश जैन, विकास भूरिया, लक्ष्मण राठौड़, कालू छिपा, मेघनगर के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख, कालू सिंह नलवाया, शहर अध्यक्ष आनंदीलाल पडीयार, अनूप भंडारी, युसुफ नन्हे खा, अमित लालवानी, कैलाश बन्धु, महिला अध्यक्ष शायदा भाभर, अरुण ओहरी, शाहरुख खान, रोशन बारिया आदि ने अलीअसगर बोहरा को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *