राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
राघोगढ़ में स्वर्गीय मिश्रीलाल जी मीना (दीतलबाड़ा) की पुण्यस्मृति में शकर कारखाना (नारायणपुरा) पर “टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट” के शुभारंभ का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुवीर सिंह मीना (आईपीएस) थे। रिटायर्ड सेलटैक्स कमिश्नर कैलाश नारायण मीना, शिवनारायण मीना, चांचौड़ा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदुमन मीना, रामसेवक मीना (ट्रेजरी ऑफिसर,भोपाल), महेश मीना (मोइखेजड़ा), सुरेश मीना (पैंची), पप्पू मीना (पहलवान) दीतलबाड़ा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रशेखर मीना एवं चन्द्रमोहन (चुन्नू भैया) ने सभी अतिथियों, उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों का स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया।