इंदौर.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अभिनीत वेब सीरीज ‘तांडव’ का देश के साथ इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है।सोमवार को सुबह नौ बजे भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्र्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे और निर्माता के खिलाफ नारेबाजी की। फिर वेब सीरीज फिल्म के पोस्टर में आग लगाकर अपना विरोध जाहिर किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित मोर्चा ने कड़ा विरोध करते हुए निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की बात भी कही है। उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज ‘तांडव” में हिंदू देवी-देवताओं के लिए अपमानजनक दिखाए जाने को लेकर देशभर में कड़ा विरोध जाहिर किया जा रहा है।