अगाल बने एलआईसी के अन्तर्राष्ट्रीय क्लब के सदस्य, इन्दौर में वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक सिन्हा ने किया साफा पहनाकर सम्मान



आलीराजपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम झाबुआ शाखा में आशीष अगाल के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय क्लब सदस्यता प्राप्त करने पर इन्दौर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार सिन्हा के द्वारा इन्दौर में एक समारोह में साफा व टुपटटा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान अगाल को एक अन्तर्राष्टीय क्लब सदस्यता का सर्टीफिकेट भी दिया गया। ज्ञात हो की कोरोना काल के चलते जहां विगत ६ माह से व्यापार व्यवसाय ठप हो गया था ऐसे में आशीष अगाल के द्वारा एलआईसी का टारगेट पुरा कर अन्तर्राष्ट्रीय क्लब की सदस्यता प्राप्त की। आशीष की इस उपलब्धी पर झाबुआ शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एपी सोन्डे,आलीराजपुर सेटेलाईट शाखा के शाखा प्रबंधक योगेश कश्यप,सहायक शाखा प्रबंधक तेजप्रकाश वर्मा,विकास अधिकारी अभीषेक श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
आलीराजपुर शाखा में भी हुआ सम्मान
आशीष अगाल के अन्तर्राष्ट्रीय सदस्या प्राप्त होने पर आलीराजपुर सेटेलाईट शाखा में भी शाखा प्रबंधक योगेश कश्यप के द्वारा केक कटवाकर व पुष्प माला पहनाकर अगाल का सम्मान किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक कश्यप ने कहा की आशीष के द्वारा जो कडी मेहनत कर क्लब की सदस्यता प्राप्त की वह काफी सरहानीय है। विकास अधिकारी अभीषेक श्रीवास्तव ने कहा की जीत उसी की होती है जो भीड मे दोडना जानता हो कोरोना काल में आशीष के द्वारा जो काम किया वह बधाई योग्य है। उन्होंने कहा की आशीष के द्वारा एक माह में जो कार्य कर के दिखाया उससे यह साबित हो गया की किसी भी मंजील को पाने के लिए अगर प्रण ले लिया जाए तो मंजील दुर नही होती। ज्ञात हो की आशीष अगाल पूर्व मे भी कई बार करोडपति अभीकर्ता बनकर सम्मानीत होकर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किए है। आशीष ने कहा की वे अपनी सफलता का श्रेय अपने परीवार,मित्र व अपने विकास अधिकारी को देते है। क्योकी इनके सहयोग के बिना उन्हें शायद इस पद को पाना काफी मुश्कील था।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *