चांचौड़ा।
ग्राम पंचायत रमड़ी द्वारा 34 लाख की लागत से विशाल गौशाला का निर्माण किया जाएगा। गौशाला निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया जिसमें पूर्व विधायक ममता मीना, आइपीएस रघुवीरसिंह मीना, रिटायर्ड सेल टैक्स कमिश्नर कैलाश नारायण दीतलवाड़ा, जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक मीना, रमड़ी सरपंच जसमन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।