झाबुआ।
टी. बी हारेगा देश जितेगा अभियान के तहत
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय झाबुआ के अंतर्गत जिला क्षय कार्यालय पर निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित किया गया जिसमे
शाशन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों का टी. बी स्क्रीनिंग किया गया और हेल्थ कैंप में आवश्यक दिशा निर्देश ओर जानकारी दी गई इसी तारतम्य में
टी. यू मेघनगर मै स्थित कृष्णा फास्केम लिमिटेड एवं मध्य भारत फास्फेट कंपनी मै कार्यरत सभी कर्मचारियो का टी. बी.स्क्रीनिंग की गई गई
उप स्वॉस्थ्य केंद्र ककानवानी मै भी हेल्थ कैंपआयोजित किया गया इस प्रकार जिला क्षय कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पूरे जिले में हेल्थ कैम्प आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है