– पुलिस विभाग में निकली है भर्ती
– भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना जरूरी
राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
एक कहावत है कि सिर मुंडाते ही ओले पड़ना। ये कहावत मध्यप्रदेश की सरकार और बेरोजगार दोनों पर ही चरितार्थ हो रही है। बड़ी मुश्किल से पीएससी और पुलिस में भर्ती खुली थी। पुलिस विभाग में 4000 आरक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती विज्ञापित की गई है। टालमटोल के बाद आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। भर्ती में आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य बताया जा रहा है। युवाओं की फौज रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने निकली तो बेवसाइट ही क्रेश होकर बंद हो गई। लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पंजीयन नहीं तो आवेदन नहीं। युवाओं में बेचैनी और निराशा छाई हुई है लेकिन सरकार द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। जब द डीएम न्यूज ने इस बारे में पड़ताल की तो पता चला कि रोजगार पंजीयन विभाग का पोर्टल क्रेश हो गया है। उसे सुधारने की प्रक्रिया जारी है। अभी कम से कम दो दिन और लग सकते हैं। तब तक आवेदकों को धैर्यपूर्वक इंतजार करना होगा।
लाइन बिजी होने से पोर्टल क्रेश हो गया है, जिसकी मरम्मत जारी है। जल्द ही पंजीयन होना शुरू हो जाएगा।
– बीएस मीणा, जिला रोजगार एवं सांख्यिकी अधिकारी, जिला गुना