दिग्विजयसिंह बोले राम राम, हुए ट्रोल



राजेन्द्र सिंह
भोपाल।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह द्वारा खुदको रामभक्त बताने पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया।
दिग्विजयसिंह की छवि एंटी हिन्दू नेता की मानी जाती है। ऐसे में जब उन्होंने राममन्दिर निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार रु के चेक के साथ प्रधानमंत्री को पत्र लिखा तो वे रामभक्तों के निशाने पर आ गये।
क्या कहा दिग्विजयसिंह ने –
“दिग्विजयसिंह ने फेसबुक पेज पर लगातार दो पोस्ट की। एक पोस्ट में उन्होने लिखा कि भगवान राम मेरे परिवार के आराध्य के केंद्र हैं। जो लोग मेरी निष्ठा व धार्मिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं वे कृपया राघोगढ़ में स्थित राघोजी महाराज के मन्दिर में जाकर दर्शन अवश्य करें।”
इस पोस्ट पर 11 हजार लाइक और 1 हजार से ज्यादा कमेन्ट्स आये। 306 लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया। जाहिर है कमेंट्स सेक्शन में सबसे ज्यादा संख्या ट्रोलर्स की ही रही।
ट्रोलर बोले –
आपकी डिक्शनरी में तो हिंदुत्व शब्द ही नहीं है। अपनी बात से मुकर क्यों गए साहब ?
एक अन्य ट्रोलर ने कहा कि तब तो आपको स्वयं चिंतन करना चाहिए कि आपकी यह छवि क्यों बनी ? हो सके तो अपने
पिछले बयानों को भी पढ़िए।
एक और यूजर ने कहा कि दर्शन, ढकोसला, आडम्बर से गृहस्थी नहीं चलती है राजा साहब !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *