सांसद द्वारा किया गया ट्रॉफिओ का अनावरण



झाबुआ।
सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा व्यापारी प्रीमियर लीग का आयोजन 27 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्कृष्ट मैदान पर किया जाना है , इस आयोजन को लेकर आज ट्रॉफियों का अनावरण किया गया,ट्रॉफियों का अनावरण क्षेत्रीय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जी नायक के द्वारा किया गया खिलाड़ियों को वितरित की जाने वाली ट्रॉफियां रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर श्री उमंग जी सक्सेना के द्वारा दी गई
व्यापारी प्रीमियर लीग में प्रथम पुरस्कार श्री संजय जी काठी द्वितीय पुरस्कार श्री विकास जी शाह और खिलाडीयो को प्रतीक चिन्ह श्री दर्शन जी शुक्ला की ओर से दिये जायेंगे अनावरण कार्यक्रम में सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी ओर सदस्य उपस्थित रहे!

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *